Thursday, July 22, 2021

तीसरी लहर को रोकने के उपाय

    तीसरी लहर को रोकने हेतु कारगर उपाय हमारे-तुम्हारे द्वारा :-

    देश कोविड-19 जैसी महामारी के दौर से विगत मार्च 2020 से ही गुजर रहा है । इसके रूप को विकराल बनाने में जाने-अनजाने हम सभी माध्यम बने हैं । दूसरी लहर से सैकड़ों मोतें होना इसका प्रमाण है ।  अब तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है जिसे आप और हम मिलकर ही रोक सकते हैं ।‌ अब प्रश्न यह है कि इसे रोकने हेतु क्या कारगर उपाय होने चाहिए, ताकि इसकी भयावता को कम किया जा सके ।
           मेरे विचार से तीसरी लहर को रोकने के लिए सबसे महत्वपूर्ण एवं कारगर उपाय है वैक्सीनेशन एवं मास्क ।  हम अपनी संपूर्ण आबादी का टीकाकरण करके तीसरी लहर को रोक सकते हैं, क्योंकि सर्वेक्षण में यह बात साबित हो चुकी है कि वैक्सीनेटेड  लोगों ने मात्र 5 प्रतिशत ही संक्रमित हुए हैं और संक्रमण के पश्चात भी उनमें गंभीर लक्षण देखें नहीं गए हैं ।  अतः वैक्सीनेशन एक कारगर उपाय है, किंतु वैक्सीनेशन सेंटरों पर वैक्सीन की अनुपलब्धता एक बड़ा प्रश्न खड़ा करती है । इस दिशा में सकारात्मक प्रयास आवश्यक है ।  साथ ही लोगों को वैक्सीन लगवाने हेतु जागरुक करना भी एक बड़ी चुनौती है । हमारा दायित्व है कि हम अपने आसपास के क्षेत्र में रह रहे लोगों को वैक्सीनेशन हेतु जागरुक करने का प्रयास करें ।
           इसके अतिरिक्त हमें स्वयं सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का उपयोग करना चाहिए और अपने संपर्क के दायरे में आने वालों को भी इसके लिए समझाइश देना चाहिए, क्योंकि लाकडाउन लगभग खुल चुका है ऐसे में जगह-जगह भीड़  एकत्र होना स्वाभाविक है, ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग संभव नहीं है तो मास्क ही आपको कोरोना संक्रमण से बचा सकता है ।
           वैश्विक स्तर पर बात करें तो ब्रिटेन एवं अमेरिका जैसे देशों के साथ हमारे देश के भी कतिपय राज्यों में कोरोना के कैसेस अप्रत्याशित रुप से बढ़े हैं जो तीसरी लहर के पहुंचने का संकेत दे रहे हैं । ऐसे में हम सबका यह दायित्व हो जाता है कि तीसरी लहर के दुष्प्रभाव से बचने हेतु कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें और यह अति आवश्यक भी है ।
           स्वरचित
         हेमलता शर्मा 'भोली बेन'
             राजेंद्र नगर, इंदौर मध्यप्रदेश             

 

4 comments:

  1. शानदार भोली बेन।

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद आदरणीय 🙏🏻💐💐

      Delete
  2. धन्यवाद आदरणीय 🙏🏻💐💐

    ReplyDelete
  3. धन्यवाद आदरणीय 🙏🏻💐💐

    ReplyDelete

गाजबीज माता को बरत -मालवी लोक परम्परा

 गाजबीज माता को बरत -मालवी लोक परम्परा अपणो मालवो निमाड़ तीज तेवार की खान हे। यां की जगे केवात हे - बारा दन का बीस तेवार। केणे को मतलब हे कि...