Sunday, March 5, 2023

अखिल भारतीय ज्योतिष अधिवेशन एवं अलंकरण समारोह

 


अभिभूत हूं कि आज पूरे देश भर से अखिल भारतीय ज्योतिष अधिवेशन एवं अलंकरण समारोह में पधारे ख्यात ज्योतिष और वास्तु मनीषियों के साथ मंचासीन होकर उनके ज्ञान को श्रवण करने का स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ जिसका श्रेय जाता है 



प्राच्य विद्या अनुसंधान संगठन इंदौर की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती आभा जैन जी, संरक्षक योगेन्द्र महंत जी भाई साहब, नीलेश गोधा जी, देवेन्द्र सिंघई जी, राजकुमार अग्रवाल जी सहित सम्पूर्ण आयोजन समिति को । 





विशिष्ट अतिथि के रूप में सबको मालवी लोकभाषा और मालवा की लोक संस्कृति से परिचित कराने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ। सभी को साधुवाद एवं हृदय से आभार।

😀❤️💐🙏🏻

No comments:

Post a Comment

गाजबीज माता को बरत -मालवी लोक परम्परा

 गाजबीज माता को बरत -मालवी लोक परम्परा अपणो मालवो निमाड़ तीज तेवार की खान हे। यां की जगे केवात हे - बारा दन का बीस तेवार। केणे को मतलब हे कि...