अंग्रेज़ी नववर्ष के प्रथम दिन वरिष्ठ साहित्यकार सदाशिव 'कौतुक'अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित शानदार मालवी एवं निमाड़ी काव्य समारोह का आयोजन माई मंगेशकर ऑडिटोरियम इंदौर में किया गया जिसमें सम्पूर्ण मालवा निमाड़ अंचल के सक्रिय कविगणों ने सहभागिता की । मालवी काव्य समारोह का संचालन Hemlatasharma Bholiben द्वारा तथा निमाड़ी का शिशिर उपाध्याय दादा द्वारा किया गया। रतलाम से Sanjay Parsai Saral भाई साहब, Geetkar Alakshendra Vyas भाई साहब Yashpal Tanwar भाई साहब,
बड़नगर से नीतीश जोशी भाई साहब, विजय यादव दादा, नागदा से कमलेश दवे जी, उज्जैन से डा.राजेश रावल दादा, कोदरिया महू से राधेश्याम गोयल दादा, धार से शरद जोशी शलभ जी, इंदौर से डॉ.शशि निगम बेनसाब, सरला मेहता बेनसाब और डॉ निरूपमा नागर बेनसाब ने शिरकत की और सभी ने अपनी प्रस्तुतियों से समा बांध दिया। मालवी सत्र की अध्यक्षता आदिवासी लोक कला परिषद के अध्यक्ष बंसत निरगुणे दादा तथा निमाड़ी की अखिलेश वार्चे ने की । निमाड़ी में दीपक पगारे मोहना, जय श्री उपाध्याय, शैलेन्द्र चौकड़े, हरीश दुबे, महेश जोशी, श्रीमती पुष्पा सोहनी, विनोद सोनतले, महेश जोशी आदि ने काव्य पाठ किया।
समस्त कविगणों द्वारा आदरणीय कौतुक दादा का 75 वें जन्मोत्सव पर सम्मान किया गया। प्रातः स्वल्पाहार से प्रारंभ दोनों सत्र दोपहर भोजन पश्चात समाप्त हुए।सभी कविगणों को स्मृति चिन्ह, कौतुक दादा का अभिनन्दन ग्रन्थ भेंटकर सम्मान एवं अभिनंदन किया। आदरणीय Hareram Bajpai दादा, संतोष मोहंती जी, का पूर्ण सहयोग रहा। विनीता चौहान दीदी द्वारा सुंदर रांगोली से साज-सज्जा की गई। इस प्रकार कार्यक्रम का प्रथम भाग शानदार तरीके से सम्पन्न हुआ। कौतुक दादा को साधुवाद, कार्यक्रम में पधारे सभी कविगणों का हृदय से आभार। कार्यक्रम में मालवी सत्र को सुनने मेरठ उ.प्र.से अपनी बहन सहित पधारें DR-Neel Kamal Sharma , मालवी रंगकर्मी रजनीश दवे दादा, वरिष्ठ कवि Ragini Sharma ji का सहृदय आभार। 😀🙏🏻💐❤️
No comments:
Post a Comment