Sunday, October 2, 2022

भारत माता के दो लाल

 *भारत माता के दो लाल*



भारत माता के दो लाल

पूरा देश इन पर निहाल



एक ने महात्मा बन तकली चलाई,

काता अपना सूत ।

दूसरे ने भारतरत्न बन ताशकंद,

संधि कराई बन गए देश सपूत ।

एक थे सत्याग्रही तो,

दूसरे थे गुदड़ी के लाल,


भारत माता के दो लाल 

पूरा देश इन पर निहाल 



एक सत्य अहिंसा का पाठ पढ़ाते,

अस्तेय अपरिग्रह की सीख दे जाते,

दूजे दरिद्र नारायण कहलाते,

एकता शांति का मंत्र सिखलाते,

एक राष्ट्रपिता बन नाम कमाया, 

दूजा पीएम बन दिल पर छाया,

देखो कैसा कर गए कमाल ,



भारत माता के दो लाल

पूरा देश इन पर निहाल 

         स्वरचित

हेमलता शर्मा भोली बेन इंदौर मध्यप्रदेश

No comments:

Post a Comment

बेटी दिवस

शीर्षक-बेटी दिवस  बेटी दिवस मनाने वाले कई, कोख में मरवा देते हैं बेटियां । बेटों से बुढ़ापे में ठोकर खाते, आग में झुलसा देते हैं बेटियां ।। ...