मालवी निमाड़ी अकादमी हेतु हस्ताक्षर अभियान तीसरे दिन भी जारी......
तीसरे दिन मालवी निमाड़ी साहित्य अकादमी की मांग को लेकर देर रात्री तक चला हस्ताक्षर अभियान...... आम लोगो ने एक साथ की मांग अकादमी हमारी बोली,संस्कृति का भविष्य ...... इन्दोर। भगवान परशुराम जन्मोत्सव से शुरू हुआ मालवी निमाड़ी साहित्य अकादमी के निर्माण की मांग को लेकर मालवी निमाड़ी साहित्य अकादमी संघर्ष समिति के तत्वाधान में मालवा निमाड़ अंचल के सभी 15 जिलों में हस्ताक्षर अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा जो देर रात्री तक चला। पूरे एक सप्ताह चलने वाले इस हस्ताक्षर अभियान में तीसरे दिन भी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सैकड़ों लोगों ने मालवी निमाड़ी साहित्य अकादमी की मांग को लेकर ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किए । विभागीय अधिकारियों के साथ राज्यपाल प्रतिनिधि विश्वास व्यास ने भी हस्ताक्षर किए। अभियान के तीसरे दिन सरोकार मंच की संस्थापक महिमा शुक्ला एवं मालवी मंच की संस्थापक डॉ ज्योति बैस भदोरिया ने अस्वस्थ होने के बाद भी हस्ताक्षर अभियान जारी रखा जिसकी सभी ने सराहना की। अकादमी स्थापना संघर्ष समिति की संचालक व अपणो मालवो की संस्थापक एवं मालवी-निमाड़ी शोध संस्थान की सचिव सुश्री हेमलता शर्मा" भोली बेन" के नेतृत्व में जिला एवं क्षेत्र प्रभारियों ने लोगों से ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर करवाए और लोगों ने भी उत्साह के साथ हस्ताक्षर कर साहित्य अकादमी की मांग को लेकर आवाज बुलंद की। इसके साथ-साथ अब नए लोग भी इस अभियान से जुड़कर मध्यप्रदेश में साहित्य अकादमी के निर्माण की मांग का पुरजोर समर्थन कर रहे हैं। अभियान में इंदौर जिले से प्रभारी पंडित मुकेश शर्मा द्वारा हस्ताक्षर करवाकर किया गया । इंदौर से प्रदीप नायक, श्रीमती निरुपमा त्रिवेदी, अभिषेक पंडित, महिला शुक्ला आदि ने भी संघर्ष समिति के साथ हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने का काम शुरू कर दिया है। आगर मालवा में भी मालवी निमाड़ी साहित्य अकादमी संघर्ष समिति के जिला प्रभारी पंडित संजय शर्मा ने में लोगों से ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर करवाए। इसी प्रकार रतलाम के गीतकार यशपाल तंवर ने मंदसौर में विवाह समारोह में लोगों से हस्ताक्षर करवाकर अभियान का शुभारंभ किया। धामनोद प्रभारी राम सिंघल ,रतलाम के प्रभारी संजय परसाई सरल, गीतकार अलक्षेन्द्र व्यास , खंडवा प्रभारी अशोक पटेल, दीपक चाकरें, धार से शरद जोशी शलभ, बडनगर से नीतीश जोशी, सचिन त्रिवेदी,मधुसूदन त्रिवेदी, रिजलाय से वासुदेव पटेल तंवर, उज्जैन से संघर्ष समिति प्रभारी ज्योति बेस भदौरिया, संजय शर्मा, महेश मावले बुराहनपुर, सरोकार मंच संस्थापक महिमा शुक्ला ,डॉ निरुपमा नागर इन्दोर,डॉ दिलीप जोशी आदि भी पूरे दिन लोगों से ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर करवा कर साहित्य अकादमी स्थापना की मांग को बुलंद किया।देर रात्री तक विभिन्न संघटन श्रीगौड ब्राह्मण समाज, इंदौर, सर्व ब्राह्मण समाज आगर, परशुराम सेना, आगर, मालवी निमाड़ी साहित्य शोध संस्थान, इंदौर,अखिल भारतीय साहित्य परिषद धार, हल्ला गुल्ला साहित्य मंच रतलाम, महफ़िल साहित्यिक परिवार, धामनोद, नीला दरिया साहित्य मंच, रतलाम आदि भी अकादमी सत्यापन को लेकर हस्ताक्षर अभियान को आगे बढ़ाते रहे।
भोली बेन ने समस्त सामाजिक, सांस्कृतिक साहित्यिक संस्थाओं को हस्ताक्षर अभियान में सहयोग देने हेतु सादर आमंत्रित किया है।
No comments:
Post a Comment