लंदन की संसद में कथा यूके एवं हिन्दी अकादमी मुंबई द्वारा सम्मानित भोलीबेन का विशेष सम्मान ।
(मालव जागृति उत्थान मंच ने किया साहित्यकारों का सम्मान।)
आगर मालवा - भोली बेन के नाम से विख्यात मालवा की शान हेमलता शर्मा ने न केवल नगर का गौरव बढ़ाया बल्कि प्रदेश और देश को भी गौरवान्वित किया। यह बात मालव उत्थान जागृति मंच द्वारा आयोजित सम्मान समारोह एवं 'आज को ग्यान' पुस्तक विमोचन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ साहित्यकार प्रहलाद सिंह चौहान ने कही। विशिष्ट अतिथि नगर विधायक विपिन वानखेड़े एवं नगर पालिका अध्यक्ष नीलेश जैन पटेल ने कहा कि मालवी सुविचारों पर प्रथम पुस्तक "आज को ग्यान" का विमोचन करते हुए प्रसन्नता हो रही है। इस पुस्तक में सर्वाधिक 700 से अधिक मालवी सुविचार है। भोली बेन को बहुत बधाइयां। साथ ही मालवी निमाड़ी अकादमी की मांग का भी समर्थन किया । साफा पहनाकर हेमलता शर्मा भोली बेन का अभिनंदन किया गया। संचालन मंच संस्थापक श्री राम शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भोली बेन द्वारा स्वरचित मालवी सरस्वती वंदना से अदिति शर्मा ने की ।
साथ ही नगर के वरिष्ठ साहित्यकारों को मंच ने सम्मानित किया जिनमें हरीश श्री वास्तव मध्यप्रदेश योग आयोग सदस्य, आकाशवाणी कलाकार राजेश जी अजनबी, सोयत से राज्यपाल से पुरस्कृत डॉ दशरथ मसानिया, श्रीमति रचना सक्सेना, आगर के वरिष्ठ साहित्यकार चंपालाल अजमेरा, किशनलाल चौधरी , उज्जैन के हास्यव्यंगकार राष्ट्रीय कवि सोमेश्वर शर्मा प्रमुख रहे।
मध्य प्रदेश परशूराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष एवं मंच के संरक्षक संजय शर्मा द्वारा भोली बेन के हाउस ऑफ कॉमन्स लंदन के प्रसंग को विस्तार से प्रस्तुत किया गया और भोली बेन ने भी अपने लंदन के अनुभव सबके साथ साझा किए। कथा यूके की संरक्षक ज़किया ज़ुबैरी एवं महासचिव तेजेन्द्र शर्मा, लंदन ईलिंग के सांसद वीरेंद्र शर्मा जी, भारतीय उच्चायोग के समन्वय मंत्री दीपक चौधरी जी एवं प्रमोद पाण्डेय जी का आभार माना ।
आभार प्रदर्शन मंच के सचिव एवं व्याख्याता श्री राम शर्मा द्वारा किया गया।